एआर रहमान बोले, ‘99 सॉन्ग्स’ की रिलीज को लेकर डर है पर मूवी की कामयाबी सिने जगत की होगी
यह फिल्म महाराष्ट्र को छोड़कर समूचे भारत में रिलीज की जाएगी. (फाइल फोटो) संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahman) ने कहा है कि महामारी के दौरान जब लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में वह अपने प्रोड्क्शन की पहली फिल्म ‘99 सॉन्ग्स (99 Songs)’ रिलीज कर रहे हैं और इस पर उन्हें