जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक ने खुद को मारा था थप्पड़, बोले- ‘तेरी आवाज सुनकर लगता है…’
(photo credit: twitter/@@Mrs_Raavan_) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस गाने को संगीत प्रेमियों से खूब प्यार मिला था. इस बीच इंडियन आइडल के सीजन 2 (Indian Idol Season 2) के ऑडिशन से नेहा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नेहा कक्कड़ रोमांटिक सॉन्ग ‘ऐसा लगता है’ गाती नजर आ रही हैं.