प्रीति सप्रू को सतीश कौल की आखिरी कॉल का जवाब न दे पाने का है अफसोस
प्रीति सप्रू सतीश कौल को लगभग 45 सालों से जानती थीं (फोटो साभारः Instagram/pritisapru) एक्ट्रेस प्रीति सप्रू (Priti Sapru) दमदार एक्टर सतीश कौल (Satish Kaul) के निधन से काफी दुखी हैं. एक्टर कोरोना वायरस (Covid 19) से संक्रमित थे. प्रीति को अफसोस है कि वे सतीश जी की आखिरी कॉल का जवाब नहीं दे पाईं.