प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने छत को बना लिया जिम, योगा के जरिए रख रही हैं अपना पूरा ध्यान

(photo credit: instagram/@diamirzaofficial)
प्रेग्नेंट दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों अपना पूरा ख्याल रख रही हैं. दीया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दीया एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में दीया मिर्जा को अपनी बिल्डिंग की छत पर एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है.
ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में दीया मिर्जा को अपनी बिल्डिंग की छत पर देखा जा सकता है, जिसमें उन्हें वर्कआउट और योगा करते देखा जा सकता है. दीया के साथ एक प्रोफेशनल इंस्ट्रक्टर भी नजर आ रहे हैं, जो उन्हें योगा और वर्कआउट में दिशा निर्देश दे रहे हैं. वीडियो से साफ जाहिर है कि दीया प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही हैं और योगा के जरिए अपने होने वाले बच्चे का भी फूरा ख्याल रख रही हैं. दीया जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
दीया मिर्जा के अपनी प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दीया ने प्रेग्नेंसी की वजह से ही शादी की है. लेकिन, एक्ट्रेस ने साफ किया कि जब वह और वैभव रेखी शादी की प्लानिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था. यानी दिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से शादी नहीं की. बल्कि चिकित्सा कारणों से उन्होंने पहले अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं किया था. दीया इसी साल फरवरी में वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद ही उन्होंने अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी.