डायना पेंटी ने पूल में बढ़ाया पारा, ब्लू स्विमवियर में किया स्ट्रेसबस्टर का खुलासा

डायना पेंटी की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फोटो साभार- @dianapenty/Instagram
डायना पेंटी (Diana Penty) ने लॉकडाउन और कर्फ्यू से निपटने के लिए अपने स्ट्रेसबस्टर का खुलासा किया. उन्होंने ब्लू स्विमवियर में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट का पारा लगातार बढ़ा रही है.
फिल्म ‘कॉकटेल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डायना पेंटी हर लुक को अच्छी तरह से कैरी करती हैं फिर चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न. डायना पेंटी (Diana Penty) ने एक थ्रौबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘और यह इस तरह से मैं कर्फ्यू, लॉकडाउन और इस पागल, गर्मी का सामना करती हूं… बहुत खराब है कि यह एक थ्रोबैक है’.
डायना की ये तस्वीर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस लगातार इस तस्वीर पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘बिकिनी बेब’.वहीं एक यूजर ने तो तस्वीर देखने के बाद अपने साथ शादी तक की बात कह डाली. उसने कहा- ‘चलो शादी कर लेते हैं.’बता दें कि डायना ने फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थे. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी.
डायना के पास अभी कई ऑफर्स हैं. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी मलयालम पहली की घोषणा की थी, फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान हैं.