जब अमिताभ बच्चन ने अवॉर्ड शो में खुलेआम पत्नी जया को किया Kiss, दोनों के बीच बैठे अभिषेक…

(photo credit: youtube/ BollywoodCIA)
आज जया बच्चन (Happy Birthday Jaya Bachchan) का बर्थडे है, इस मौके पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. तीनों एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान साथ बैठे हैं.
वीडियो में शाहरुख खान को शो होस्ट करते देखा जा सकता है. इसके अलावा वीडियो में रेखा, काजोल, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स भी बैठे नजर आ रहे हैं. तभी अमिताभ बच्चन अवॉर्ड मिलने की खुशी में तमाम लोगों के बीच अचानक ही जया बच्चन को किस कर लेते हैं. ऐसे में दोनों के बीच बैठे अभिषेक थोड़ा हैरान हो जाते हैं और बड़ा ही प्यारा रिऐक्शन देते हैं.

अभिषेक बच्चन का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स कमेंट करते हुए अभिषेक बच्चन के रिएक्शन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग ‘ब्राम्हास्त्र’ में नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण संग ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे. जिसका हाल ही में ऐलान हुआ है.