फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी ने एक्टर जैकी चैन को किया बर्थडे विश, तस्वीर शेयर कर कहा- ‘लिविंग लेजेंड’

फोटो साभार: DishaPatani
दिशा पटानी (Disha Patani) ने पॉपुलर मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट और एक्टर जैकी चैन (Jackie Chan) को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है. दिशा पिछले साल भी जैकी चैन को जन्मदिन पर बधाई देना नहीं भूली थीं.
दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जैकी चैन (Jackie Chan Birthday) की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे जिवन के सबसे मजेदार लेजेंड जैकी चैन को जन्मदिन की बधाई.’ इसी के साथ पोस्ट पर दिशा ने तीन हर्ट वाली इमोजी भी जोड़ा और जैकी चैन को टैग किया. दिशा और जैकी चैन ने एक चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में साथ काम किया है. जैकी की फैन होने की एक बड़ी वजह यही है कि दिशा खुद स्टंट और एक्शन की जबरदस्त शौकीन हैं.

फोटो साभार: @DishaPatani
बता दें कि दिशा फिटनेस के लिए जबरदस्त क्रेजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट वर्क आउट की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में पसीने लथपथ वह एक ग्रे स्पोर्ट्स टॉप और ऑरेंज स्पोर्ट्स शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर साझा की है. दिशा को पिछले दिनों मलंग मूवाी में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू के साथ नजर आई थीं. अब वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे में दिखाई देंगी.